ताजा खबर
X/@SECSCOTTBESSENT
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्रिटिकल मिनरल्स पर अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट की मेज़बानी में सोमवार को हुई बैठक की जानकारी दी है.
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि क्रिटिकल मिनरल्स की सप्लाई चेन को कैसे लचीला बनाएं, कैसे अच्छी गुणवत्ता के खनिज सबको मिलते रहे, इस पर अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कुछ देशों के मंत्रियों एक बैठक बुलाई थी.
उन्होंने कहा, "कई देशों ने अपने अनुभवों को साझा किया. सप्लाई चेन के लिए वे लोग क्या कदम उठा रहे हैं और पर्यावरण के नज़रिए से क्रिटिकल मिनरल्स को कैसे रीसायकल करके ज़्यादा इस्तेमाल में लाया जा सके, इसकी गुणवत्ता पर कैसे फ़ोकस हो सहित कई विषयों पर चर्चा हुई. बैठक सकारात्मक थी."
इस बैठक के बारे में अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "क्रिटिकल मिनरल सप्लाई चेन को मज़बूत करना भारत की मैन्युफ़ैक्चरिंग क्षमताओं और तेज़ी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है." (bbc.com/hindi)


