ताजा खबर

राहुल शर्मा आत्महत्या की डीजी स्तर की जांच टीम!
13-Nov-2020 7:32 PM
राहुल शर्मा आत्महत्या की  डीजी स्तर की जांच टीम!

जीपी सिंह पर खतरे के बादल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 नवंबर।
बिलासपुर एसपी रहते हुए आत्महत्या करने वाले आईपीएस राहुल शर्मा की मौत की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले की पिछली सरकार के दौरान सीबीआई जांच हुई थी, लेकिन उसमें किसी को दोषी नहीं ठहराया गया था। लेकिन राहुल शर्मा को आत्महत्या की नौबत तक प्रताडि़त करने का आरोप उस वक्त के बिलासपुर आईजी जीपी सिंह पर लगा था।

पिछले कुछ महीनों से इस बात की चर्चा थी कि ऐसी एक जांच होने जा रही है। 

अभी 6 नवंबर को राज्य शासन ने सीबीाआई जांच में लिखी गई कुछ बातों को लेकर एक जांच समिति बनाई है जिसमें डीजी जेल संजय पिल्ले, आईजी बिलासपुर दीपांशु काबरा, आईजी सरगुजा आरएल डांगी, एसपी बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल, और जोनल एसपी बिलासपुर अर्चना झा को रखा गया है।

पुलिस विभाग की चर्चा के मुताबिक इस जांच से जीपी सिंह के लिए खासी परेशानी खड़ी होने वाली है क्योंकि राहुल शर्मा की आत्महत्या के ठीक पहले जीपी सिंह द्वारा उनके साथ टेलीफोन पर बदसलूकी करने की चर्चा हमेशा से रही है, और आईजी के बर्ताव से विचलित राहुल शर्मा ने आत्महत्या की थी। सीबीआई जांच में भी जीपी सिंह के बारे में कुछ आलोचना की गई थी।


अन्य पोस्ट