ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 नवंबर। राजधानी रायपुर के ढेबर सिटी भाठागांव में बीती रात ठेकेदार ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। कारण-रेत समय पर न पहुंचने को लेकर दोनों में विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद से ठेकेदार फरार है। पुलिस, एक अपचारी बालक को पकडक़र घटना की जांच में लगी है।
पुलिस के मुताबिक श्रद्धा विहार कॉलोनी बोरियाखुर्द निवासी चंद्रहास साहू (35)का ढेबर सिटी भाठागांव में कुछ कंट्रक्शन चल रहा था, और इसका ठेका लक्ष्मी प्रसाद रजक (37) ने लिया था। बीती शाम-रात समय पर रेत न पहुंचने को लेकर ठेकेदार का युवक के साथ विवाद हो गया और आक्रोश में आकर ठेकेदार ने युवक के सीने पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
पुरानी बस्ती पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लगी है। फिलहाल ठेकेदार पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक अपचारी बालक को पकडक़र पूछताछ की जा रही है। ठेकेदार के पकड़ में आने के बाद बाकी जानकारी सामने आएगी।


