ताजा खबर

छत्तीसगढ़ के अतुल चंद्र नेवी में बने जज एडवोकेट जनरल
13-Nov-2020 12:29 PM
छत्तीसगढ़ के अतुल चंद्र नेवी में बने जज एडवोकेट जनरल

1989 से भारतीय नौसेना में दे रहे सेवाएं
वर्तमान में रियर एडमिरल रैंक के अफसर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 13 नवंबर।
भारतीय नौसेना के रियर एडमिरल अतुल चंद्र तिवारी को जज एडवोकेट जनरल बनाया गया है। 1989 से नेवी में अपनी सेवा दे रहे श्री तिवारी छत्तीसगढ़ के हैं और सेना में इस पद पर पहुंचने वाले छत्तीसगढ़ के पहले हैं। सलेक्शन कमेटी ने सेवा के दौरान उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें नेवी का जेएजी बनाया है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट अतुल चंद्र नेवी के कई अहम कार्यों का हिस्सा रहे हैं।
अतुल चंद्र स्कूल और कॉलेज में एनसीसी कैडेट रहे हैं। एनसीसी की तरफ से उन्हें सी सर्टिफिकेट भी अवार्ड किया गया था। एनसीसी के दौरान आर्मी में अटैच रहे और पीटीएस आगरा से ट्रेनिंग भी ली थी. नेवी जॉइन करने के बाद रियर एडमिरल तिवारी ने कोच्चि, विशाखापट्नम, मुंबई, अंडमान निकोबार और दिल्ली में नेवी हेड क्वार्टर में सेवाएं दी हैं. 2005 में उन्हें सेवा में उत्कृष्ठ कार्य के लिए 'कमांडेशन' चीफ ऑफ नेवल स्टाफ का अवार्ड दिया गया था।

 


अन्य पोस्ट