ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 नवंबर। लाखों की सीमेंट-छड़ खरीदी के बाद एक फर्म मालिक ने अवंति विहार के एक डिस्ट्रीब्यूटर को दिया 73 लाख का चेक बाउंस हो गया। इसकी शिकायत कारोबारी ने संबंधित फर्म से कई बार की, लेकिन सालभर बाद भी उसका भुगतान नहीं हुआ। कारोबारी की शिकायत पर खम्हारडीह पुलिस धोखाधड़ी मामला दर्ज कर जांच में लगी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक वीआईपी स्टेट मोवा पंडरी के रहने वाले एक डिस्ट्रीब्यूटर राहुल फरमानिया(36) की अवंति विहार स्थित दुकान में मेसर्स प्रफुल्ल पटेल एवं मेसर्स जेपी इंफ्रा फर्म के लिए सीमेंट-छड़ की खरीदी करने फर्म मालिक प्रफुल्ल पटेल पहुंचा। उसने यहां से 2 अप्रैल 2017 से 31 अगस्त 2019 के बीच करीब डेढ़ करोड़ का सीमेंट-छड़ खरीदा। इस दौरान उसने करीब साढ़े 87 लाख का नगद भुगतान किया और बाकी भुगतान के लिए 48 लाख और 25 लाख का दो चेक दे दिया।
डिस्ट्रीब्यूटर ने पुलिस में बताया कि उसने दोनों चेक संबंधित बैंक में लगाया, लेकिन खाते में रकम न होने से ये दोनों चेक बाउंस हो गए। उसने इसकी शिकायत संबंधित फर्म मालिक से की, लेकिन सालभर बाद भी उसका भुगतान नहीं हुआ। खम्हारडीह पुलिस, धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


