ताजा खबर

निवेशकों का पैसा लौटाने धरने पर सहारा इंडिया एजेंट
01-Nov-2020 2:15 PM
निवेशकों का पैसा लौटाने धरने पर सहारा इंडिया एजेंट

3 को सहारा दफ्तर घेराव का ऐलान


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 01 नवंबर।
सहारा इंडिया के एजेंटों ने रविवार को निवेशकों का पैसा लौटाने में हो रही देरी के विरोध में धरना देते हुए कंपनी से तत्काल मैच्योरिटी राशि को एकमुश्त दिए जाने की मांग की है। 

पिछले कुछ दिनों से सहारा कंपनी के द्वारा निवेशकों को तय मियाद पूरी होने के बाद भी जमा राशि नहीं लौटाई जा रही है। जिसके चलते एजेंटों पर निवेशकों का भारी दबाव है। निवेशकों की मांग को जायज मानते हुए अब एजेंटों ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 

एक एजेंट शेषनारायण देवांगन ने बताया कि पिछले 10-12 महीनों से निवेशकों की रकम को वापस दिए जाने पर हील-हवाला किया जा रहा है। संस्थान की ओर से एजेंटों पर दबाव बनाया जा रहा है कि जमा राशि की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक रकम जमा करने से ही उनकी राशि लौटाई जाएगी। 

एजेंट अब इस मामले में प्रबंधन के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इधर  शहर में आज फिर एजेंटों ने धरना देकर संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की। पिछले दिनों भी एजेंटों ने जिला कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था। प्रशासन से एजेंटों द्वारा इस मामले में दखल देने की मांग कर संस्थान के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा था।
 
उधर 3 नवंबर को एजेंटों ने राजनांदगांव शहर स्थित संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि संस्थान ने इस मामले में अपनी सफाई में कहा कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। किसी भी निवेशक का रकम डूबेगा नहीं, बल्कि संस्थान ने यह माना है कि रकम देने में थोड़ी देरी हो रही है।


अन्य पोस्ट