ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना एक लाख 87 हजार पार
01-Nov-2020 1:43 PM
प्रदेश में कोरोना एक लाख 87 हजार पार

  मौतें-2101, एक्टिव-22090, डिस्चार्ज-163079  


छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 1 नवंबर।
प्रदेश में कोरोना मरीज एक लाख 87 हजार पार हो गए हैं। बीती रात मिले 1 हजार 964 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 1 लाख 87 हजार 270 हो गई है। इसमें से 2101 मरीजों की मौत हो गई है। 22 हजार 90 एक्टिव हैं और इनका एम्स समेत अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। 1 लाख 63 हजार 79 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है। 

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना संक्रमण जारी है, और नए पॉजिटिव फिलहाल दो हजार आसपास सामने आ रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 8 बजे 1 हजार 964 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें कोरबा जिले से सबसे अधिक  238 मरीज पाए गए। जांजगीर-चांपा से 225, रायगढ़-193, रायपुर से 138 व राजनांदगांव से 113 मरीज मिले।

दुर्ग-60, बालोद-88, बेमेतरा-31, कबीरधाम-88, धमतरी-62, बलौदाबाजार-64, महासमुंद-36, गरियाबंद-59, मुंगेली-48, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-15, सरगुजा-42, कोरिया-57, सूरजपुर-26, बलरामपुर-17, जशपुर-25, बस्तर-37, कोंडागांव-70, दंतेवाड़ा-26, सुकमा-26, कांकेर-52, नारायणपुर-3, बीजापुर जिले से 25 व अन्य राज्य से 2 मरीज सामने आए हैं। ये मरीज आसपास के कोरोना अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं। इनके संपर्क में आने वालों की जांच-पहचान जारी है। 

दूसरी तरफ कल 13 मरीजों की मौत हो गई। इसमें कोरोना से 6 एवं अन्य बीमारियों के साथ कोरोना से 7 की मौत शामिल है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली व रायपुर जिले के अस्पतालों से पूर्व में हुई 50 और मौतों की जानकारी मिली है। इसमें 15 की कोरोना और 35 की अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना से मौत हुई है। इस तरह कल 63 लोगों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है और सर्दी में इसका खतरा और बढ़ सकता है। ऐसे में हम सभी को बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है। 


अन्य पोस्ट