ताजा खबर

ड्रग्स पैडलिंग, सुबोध हरितवाल 17 को पुलिस में बयान दर्ज कराएंगे
16-Oct-2020 6:52 PM
ड्रग्स पैडलिंग, सुबोध हरितवाल 17  को पुलिस में बयान दर्ज कराएंगे

जांच में फंस सकते हैं और कई पैडलर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर।
कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ड्रग्स पैडलिंग मामले में 17 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस में अपना बयान दर्ज कराएंगे। हरितवाल की शिकायत पर राजधानी पुलिस ने ड्रग्स कारोबार को लेकर जांच की, इस दौरान एक युवती समेत दर्जनभर युवा पकड़े गए हैं। उनका मानना है कि इस मामले में और बारीकी से जांच हुई तो और कई ड्रग्स पैडलर पकड़े जा सकते हैं।

राजधानी रायपुर के बैरनबाजार क्षेत्र में 15 दिन पहले कोकीन सप्लाई करते श्रेयांस झाबक (36) एवं विकास बंछोर (40)पकड़े गए थे। इस दौरान कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने डीजीपी डीएम अवस्थी से मिलकर ड्रग्स पैडलिंग के खिलाफ जांच अभियान चलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि यह कारोबार गरीबों का नहीं है, बल्कि रईशजादों के बीच यह कारोबार चलता रहा हैं। कुछ लोगों को पकड़े जाने के बाद इनके संपर्क में रहने वाले शहर भी छोड़ सकते हैं।

कोतवाली पुलिस ने सायबर सेल के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया, तो भिलाई की एक युवती निकिता पंचाल पकड़ी गईं। यह युवती रायपुर में रहकर ड्रग्स का कारोबार कर रही थी। उसके पकड़ में  आने के बाद उससे जुड़े युवक-युवतियों के शहर छोडऩे की चर्चा है। पुलिस इस मामले में बिलासपुर, इलाहाबाद व अन्य जगहों से पकड़े गए युवाओं के संपर्क वालों की जानकारी जुटाने में लगी है। इसी क्रम में पुलिस कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल को भी बयान के लिए बुला रही है। 


अन्य पोस्ट