ताजा खबर
छात्रा से चुंबन मांगने का मामला, महिला आयोग में सुनवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ महिला आयोग ने छात्रा से चुंबन मांगने के मामले में सुनवाई करते हुए अंबेडकर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी को परीक्षा कार्य से अलग रखने की अनुशंसा की है। वहीं इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री व आयुष कुलपति को पत्र लिखा गया है। फिलहाल डॉ. चौधरी अस्पताल में कैंसर विभाग एचओडी हैं और परीक्षा संबंधी काम भी देख रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।
जानकारी के मुुताबिक डॉ. चौधरी के खिलाफ चुंबन आरोप की दो दिन पहले सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को लिखित में अपना बयान दर्ज कराया। दोनों को एक-दूसरे के बयान से अवगत कराया गया। पीडि़ता की अगले माह परीक्षा है, ऐसे में उसे डर है कि शिकायत के चलते कहीं उसका रिजल्ट प्रभावित न हो। आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि छात्रा की शिकायत की जांच चल रही है। फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री और आयुष कुलपति को पत्र लिखकर डॉ. चौधरी को परीक्षा कार्य से अलग करने की अनुशंसा की गई है, ताकि पीडि़ता का रिजल्ट प्रभावित न हो।
डॉ. नायक का कहना है कि डॉ. चौधरी को विभाग से हटाने की अनुशंसा फिलहाल नहीं हुई है। उनसे कुछ दस्तावेज मंगाए गए हैं, जिसके लिए उन्होंने आयोग से समय मांगा है। पूरी जांच के बाद उन्हें विभाग से हटाने की अनुशंसा भी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि रायपुर मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने कुछ समय पहले अंबेडकर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. चौधरी पर अश्लील मैसेज भेजने, चुंबन मांगने और छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी।


