ताजा खबर
6 हजार जोत पुजारियों की निगरानी में
चैत्र-क्वांर नवरात्रि का 50 करोड़ का कारोबार गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। नवरात्र के खास मौके पर मां बम्लेश्वरी के पट दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण से चैत्र नवरात्रि की तरह चंर नवरात्रि भी इस वैश्विक महामारी की भेंट चढ़ गई। मंदिर के पुजारी ही नवरात्र पर्व पर विधि-विधान से आरती और पूजा-अर्चना करेंगे। मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के बाद चैत्र नवरात्र पर धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया था। यह सिलसिला चंर नवरात्र में भी बरकरार होने से धार्मिक कारोबार से जुड़े लोगों को जोरदार झटका लगा है।
बताया जा रहा है कि चैत्र और चंर नवरात्र में अब तक 50 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। इस घाटे की भरपाई होने में कारोबारियों को लंबा वक्त लगेगा। बम्लेश्वरी के नीचे और ऊपर मंदिर में सालों से प्रसाद कारोबार कर रहे व्यापारियों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक जानकारी के मुताबिक रेल्वे स्टेशन से लेकर ऊपर मंदिर तक करीब 600 से अधिक प्रसाद कारोबार के दुकान संचालित होते हैं। इसके अलावा नवरात्रि मेले के बंद होने से भी आर्थिक स्थिति लोगों की कमजोर हुई है।
इस संबंध में डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण चंर नवरात्र पर श्रद्धालुओं की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वहीं मेला भी स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भक्तों के जोत पुजारियों की निगरानी में ही प्रज्जवलित होंगे और कोविड-19 की शर्तों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
उधर एक प्रसाद कारोबारी दलित गढ़पायले ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि लगातार मंदिर के बंद होने का असर कारोबारियों पर पड़ रहा है। आर्थिक रूप से सभी की स्थिति कमजोर हो गई है। उन्होंने सरकार से आर्थिक पैकेज मुहैया कराने की मांग की है। कल शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व पर ऊपर और नीचे स्थित मंदिर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों और पुजारियों को ही मंदिरों में प्रवेश की इजाजत दी गई है। हालांकि ऑनलाइन के जरिये रोजाना भक्त आरती देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि 6 हजार जोत चंर नवरात्र में प्रज्जवलित किए जाएंगे। भक्तों को उनकी मनोकामना पूर्ण होने के लिए विशेष पूजा-अर्चना भी की जाएगी, लेकिन इसका नजारा ऑनलाइन के जरिये ही देखा जा सकता है।


