ताजा खबर

राकेश चतुर्वेदी बने वन बल प्रमुख
15-Oct-2020 7:37 PM
राकेश चतुर्वेदी बने वन बल प्रमुख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मुख्यालय) राकेश चतुर्वेदी को वन बल प्रमुख बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। इस सिलसिले में गुरुवार को मंत्रालय में पदोन्नति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मप्र के वन बल प्रमुख  मौजूद थे।

मुख्य सचिव आर.पी. मंडल के कक्ष में हुई पदोन्नति समिति की बैठक में प्रमुख सचिव (वन) मनोज पिंगुआ और सीनियर आईएफएस मुदित कुमार सिंह भी मौजूद थे। इस बैठक में 85 बैच के आईएफएस अफसर श्री चतुर्वेदी को वन बल प्रमुख बनाने के प्रस्ताव की अनुशंसा की गई। विधिवत आदेश शुक्रवार को जारी होने की उम्मीद है। 


अन्य पोस्ट