ताजा खबर
समिति के अध्यक्ष ने कहा- सदस्यों की रिपोर्ट उन्हें अभी नहीं मिली
-राजेश अग्रवाल
बिलासपुर, 14 अक्टूबर ('छत्तीसगढ़' संवाददाता)। मुंगेली की जिला स्तरीय जाति सत्यापन समिति ने ऋचा जोगी के मामले में आज भी कोई फैसला नहीं दिया। समिति के अध्यक्ष ने यह भी नहीं बताया कि समिति कब निर्णय देगी।
12 अक्टूबर को जिला स्तरीय जाति सत्यापन समिति ने ऋचा जोगी के मामले में सुनवाई की थी। इसके बाद 13 अक्टूबर को फिर 14 अक्टूबर को अपना निर्णय देने की बात की थी। आज शाम को सत्यापन समिति के अध्यक्ष मुंगेली के अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने बताया कि समिति का फैसला आज भी नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों ने दस्तावेजों का अवलोकन कर अपनी रिपोर्ट अथवा राय उन्हें अब तक नहीं दी है। समिति के सदस्यों की रिपोर्ट संकलित करने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि यह निर्णय कब तक होगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पीएल एल्मा तथा एक एसडीएम आज रायपुर रवाना हो गये थे। समिति के सदस्यों में वे शामिल नहीं हैं, पर आज यहां समिति की कोई बैठक भी नहीं हुई। कलेक्टोरेट में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस कार्यकर्ता और मीडिया के लोग मौजूद थे मगर वहां ज्यादातर अधिकारी मौजूद नहीं थे। शाम को समिति के अध्यक्ष नशीने ने बताया कि समिति का निर्णय आज भी नहीं लिया गया है। समिति के सदस्यों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है पर समिति को कब तक रिपोर्ट देने कहा गया है, उऩ्होंने नहीं बताया।
ज्ञात हो कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से स्व. अजीत जोगी की पुत्रवधू व पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने भी मरवाही अजा सीट पर चुनाव लड़ने के लिये नामांकन पत्र खरीदा है। ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र की वैधता को जिला स्तरीय सत्यापन समिति के समक्ष संत कुमार नेताम ने चुनौती दी है जिसकी जांच 29 अक्टूबर से शुरू की गई है।


