ताजा खबर

बार-बार अफसर बदलने के खिलाफ राज्यपाल ने सीएम को लिखा कि...
14-Oct-2020 7:41 PM
बार-बार अफसर बदलने के खिलाफ राज्यपाल ने सीएम को लिखा कि...

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 14 अक्टूबर
। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजभवन सचिवालय के दो अधिकारियों के स्थानांतरण के संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि शासन द्वारा जारी आदेश में राजभवन सचिवालय के सचिव सहित अन्य अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इस आदेश में जिन अधिकारियों की पदस्थापना की गई है, उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जो उचित नहीं लगता। 

उन्होंने लिखा - राज्यपाल सचिव का पद कैडर का पद है। राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रमुख है। पूरे राज्य की व्यवस्था राज्यपाल के माध्यम से संचालित होती है। संवैधानिक व्यवस्था के अन्तर्गत राज्यों की सरकार राज्यपाल की होती है और सम्पूर्ण प्रशासनिक कार्य राज्यपाल के नाम से ही संचालित होते हैं। अतिरिक्त प्रभार वाले अधिकारी होने से कार्य की गुणवत्ता और व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। अतः राज्यपाल सचिवालय के अधिकारियों को बदलने की आवश्यकता होने पर पांच-पांच अधिकारियों का पैनल भेजा जाए, ताकि मेरे द्वारा उनकी कार्य कुशलता, योग्यता के आधार पर उनका चयन कर सहमति के आधार पर अधिकारियों की पदस्थापना की जाए।


अन्य पोस्ट