ताजा खबर

मोतीलाल वोरा की सेहत में सुधार
14-Oct-2020 3:03 PM
मोतीलाल वोरा की सेहत में सुधार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री मोतीलाल वोरा की सेहत में सुधार हुआ है। उन्हें आज-कल में एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकता है। 

श्री वोरा और उनकी पत्नी श्रीमती शांति वोरा के साथ ही उनकी नातिन भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री वोरा को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत अब बेहतर हो गई है।

श्री वोरा के पुत्र दुर्ग विधायक अरूण वोरा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि श्री वोरा को आज-कल में एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकता है। माताजी की भी तबियत अब बेहतर है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता कोरोना के चपेट में आ गए हैं। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनका भी इलाज चल रहा है।  


अन्य पोस्ट