ताजा खबर

ड्रग पेडलर युवती गिरफ्तार, 2 वर्षों से होटलों में पार्टी कर ड्रग परोस रही थी..!
13-Oct-2020 11:16 PM
ड्रग पेडलर युवती गिरफ्तार,  2 वर्षों से होटलों में पार्टी कर ड्रग परोस रही थी..!

-अभय जवादे 

भिलाई नगर, 13 अक्टूबर('छत्तीसगढ़')। विगत 2 वर्षों कोकीन ड्रग की सप्लाई एवं पार्टियों में नशे का सामान परोसने वाली महिला ड्रग पेडलर को रायपुर पुलिस के द्वारा आज गिरफ्तार किया गया है। 

इसके पूर्व इस मामले में कोतवाली पुलिस रायपुर के द्वारा श्रेयांश झाबक, विकास बंछोर, अभिषेक शुक्ला, गौरव शुक्ला एवं मोहम्मद मिनहाज को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

इस संबंध में रायपुर पुलिस ने बताया कि आज इन पांचों ड्रग सप्लायर की महिला साथी निकिता पंचाल को आज गिरफ्तार किया गया है। इस युवती का पूर्व में गिरफ्तार पांचों साथियों के साथ मिलकर विगत 2 वर्षों से कोकीन ड्रग सप्लाई करने में एवं पार्टी होटलों में आयोजित करने के दौरान युवती के द्वारा ग्राहकों को कोकीन का सेवन करा कर नशे की आदी बनाने में महत्वपूर्ण हाथ पाया गया है। यह युवती (पिता शरद पंचाल) उम्र 29 साल, निवासी रिसाली भिलाई, थाना कोतवाली, हाल मुकाम इशिता पैराडाइज फ्लैट, थाना न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर के पते पर रहती है.

आरोपियों के मोबाइल कॉल डिटेल से उक्त कोकीन की खपत करने में संगठित तौर पर सभी एक राय से रायपुर, बिलासपुर ,भिलाई क्षेत्र के लोगों को ड्रग सप्लाई करने एवं नशा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती रही हैं। आरोपिया के द्वारा उपयोग में लाए गए एक मोबाइल फोन को जप्त किया गया है। जिसकी साइबर सेल से जांच कराए जाना शेष है । आरोपियों के खिलाफ धारा 22 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


अन्य पोस्ट