ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना एक लाख 45 हजार
13-Oct-2020 1:16 PM
प्रदेश में कोरोना एक लाख 45 हजार

मौतें-1286, एक्टिव-27421, डिस्चार्ज-116540

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर।
प्रदेश में कोरोना मरीज एक लाख 45 हजार पार हो गए हैं। बीती रात मिले 2 हजार 875 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 1 लाख 45 हजार 247 हो गई है। इसमें से 1286 मरीजों की मौत हो गई है। 27 हजार 421 एक्टिव हैं और इनका एम्स समेत अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। 1 लाख 16 हजार 540 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है। 

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार जारी है और फिलहाल रोज ढाई से तीन हजार के आसपास नए पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 8 बजे 2 हजार 875 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें जांजगीर-चांपा जिले से सबसे अधिक  322 मरीज पाए गए। रायगढ़ जिले में 229, रायपुर में 224 व कोरबा जिले में 201 पॉजिटिव पाए गए। 

दुर्ग जिले से 163, राजनांदगाव से 196, बालोद-113, बेमेतरा-32, कबीरधाम-91, धमतरी-74 बलौदाबाजार-63, महासमुंद-75, गरियाबंद-34, बिलासपुर-131, मुंगेली-36, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-18, सरगुजा-78, कोरिया-48, सूरजपुर-85, बलरामपुर-38, जशपुर-40, बस्तर-143, कोंडागांव-85, दंतेवाड़ा-55, सुकमा-91, कांकेर-93, नारायणपुर-36 व बीजापुर से 80 मरीज सामने आए हैं। ये सभी मरीज आसपास के कोरोना अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। इनके संपर्क में आने वालों की जांच-पहचान जारी है।
 
दूसरी तरफ कल 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें 4 की मौत कोरोना से और बाकी 3 की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना से हुई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को कोरिया, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार व धमतरी जिले के अस्पतालों से पूर्व में हुई 26 और मौतों की जानकारी मिली है। इसमें 7 की कोरोना और 19 की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना से हुई है। इस तरह कल 33 लोगों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच का प्रयास किया जा रहा है। उनकी टीम शहरों से दूर गांव-देहात तक भी पहुंचने लगी है। दूसरी तरफ, सामने आ रहे पॉजिटिव जल्द ठीक भी हो रहे हैं। होम आइसोलेशन  वालों को भी जल्द राहत मिल रही है।


अन्य पोस्ट