ताजा खबर

जयस्तंभ पर चश्मे के रेट पर कोंडागांव के कारोबारी को चाकू मारा था, मौत हो गई
13-Oct-2020 12:50 PM
जयस्तंभ पर चश्मे के रेट पर कोंडागांव के  कारोबारी को चाकू मारा था, मौत हो गई

दो हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर।
राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर बीती शाम-रात सरेआम चाकूबाजी में गंभीर कारोबारी की आज सुबह मौत हो गई।  उसे यहां अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विकास नगर कोंडागांव का रहने वाला यह कारोबारी वहां डीजे चलाता था। घटना के बाद दो आरोपी पकड़े गए हैं, जांच जारी है। 

पुलिस के मुताबिक कारोबारी इरशाद अहमद अपने तीन दोस्तों के साथ बीती शाम स्वीप्ट डिजायर कार में सवार होकर सिटी कोतवाली से जयस्तंभ चौक के पास पहुंचा। यहां रेड सिग्नल होने पर उसकी कार रवि भवन के पास पोस्ट ऑफिस गेट के विपरीत दिशा में रूकी। इस दौरान दाहिने तरफ उसे रोड छाप चश्मा की दुकान दिखी। उसने दुकान में बैठे व्यक्ति से धूप वाले चश्मे की तरफ इशारा कर उसकी कीमत पूछा, तो वह 7 सौ रूपए बताया। 

बताया गया कि रोड छाप चश्मे का ज्यादा रेट लगा रहे हो बोलने पर दोनों के बीच आपस में कहा-सुनी हो गई और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान कार के पास दो युवक आए और गेट खुलवाकर  इरशाद अहमद के पेट पर चाकू मारकर भाग गए। घायल कारोबारी तुरंत अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। गोलबाजार पुलिस इस मामले में दो युवक शफीक अली (20) और मोहसिन अली (25) को हिरासत में लेकर घटना की जांच में लगी है।
 
दूसरी तरफ, चाकूबाजी के बाद घायल कारोबारी के साथियों ने गोलबाजार पुलिस में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन दोनों आरोपियों ने रात में पुलिस में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद इस मामले में जांच चलती रही। चाकूबाजी में सिर्फ दोनों युवक शामिल रहे हैं और दोनों पकड़ लिए गए हैं। 


अन्य पोस्ट