ताजा खबर

पॉजिटिव होने के बाद हवाई यात्रा जुर्म, पुनिया पर हो एफआईआर-सुनील सोनी
12-Oct-2020 4:58 PM
पॉजिटिव होने के बाद हवाई यात्रा जुर्म,  पुनिया पर हो एफआईआर-सुनील सोनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अक्टूबर।
रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने लापरवाही की सभी हदें पार कर दीं। कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद कांग्रेस प्रभारी की हवाई यात्रा करना बेहद शर्मनाक घटना है। इस दौरान उनका बर्ताव बेहद निंदनीय है।
 
श्री सोनी ने कहा कि यदि उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था, तो उन्हें रिपोर्ट आने तक रूकना था, लेकिन वो सीधे प्लेन में चले गये, जिससे कितने लोगों को परेशानी हुई है। इस महामारी का कानून क्या कांग्रेस प्रभारी के लिए लागू नहीं होता? कोरोना का मापदंड कांग्रेस के लिए अलग है क्या? कांग्रेस के एक जिम्मेदार नेता और प्रदेश प्रभारी के खिलाफ अभी कोई कानूनी कार्यवाही और एफआईआर क्यों नहीं हुई है? एक आम आदमी यदि नियम तोड़ता है तो उसके साथ अलग मापदंड और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के लिए दूसरा मापदंड ? 

आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस के प्रवक्ता कह रहे हैं, वो दिल्ली में टेस्ट करवायेंगे? क्या छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार में गलत टेस्ट का खेल चल रहा है। यह राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह है?

उन्होंने कहा कि मेरा राज्य सरकार और कांग्रेस पर सीधा आरोप है, यह घटना साधारण घटना नहीं बल्कि आपराधिक घटना है। सरकार को तत्काल एक्शन लेना चाहिए और प्रमाणित करना चाहिए। 


अन्य पोस्ट