ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अक्टूबर। जाति प्रमाणपत्र विवाद में उलझे पूर्व विधायक अमित जोगी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए न्याय का मंदिर जाना होगा।
जनता कांग्रेस ने दिवंगत अजीत जोगी की सीट मरवाही के लिए उनके पुत्र अमित जोगी को उम्मीदवार घोषित किया है। मगर जाति प्रमाण पत्र से जुड़े विवाद के चलते उनकी उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। सरकार ने हाल ही में जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी शिकायतों की जांच का अधिकार जिला स्तर पर छानबीन समिति को दे दिया है। अमित की जाति को लेकर शिकायतों की जांच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की छानबीन समिति कर रही है। चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसलिए अमित जोगी ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ रूख किया है।
अमित जोगी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि न्याय के लिए न्याय के मंदिर जाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष के गिरोह का राज चल रहा है। संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि असली और नकली का फैसला मरवाही की जनता करेगी।
बताया गया कि अमित जोगी ने राज्य सरकार के जाति से जुड़े विवाद के निपटारे के लिए नए कानून को चुनौती दी है। इससे पहले उन्होंने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को ज्ञापन सौंपा था। दूसरी तरफ, अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र की शिकायतों की जांच जिला स्तरीय छानबीन समिति कर रही है, जिसके प्रमुख एडिशनल कलेक्टर अजीत बसंत हैं। समिति प्रकरण की सुनवाई कर रही है।


