ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। राजनांदगांव के सोमनी के देवादा के ढाबा कारोबारी के अपहृत बेटा नागपुर में सुरक्षित मिल गया है। पुलिस ने किशोर को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे राजनांदगांव लाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दोपहर तक पुलिस लडक़े को लेकर राजनांदगांव पहुंच जाएगी। दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा ने ‘छत्तीसगढ़’ से पुष्टि में बताया कि किशोर को सुरक्षित राजनांदगांव लाया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार तडक़े गुरप्रीत सेठी को अपहरणकर्ताओं ने नागपुर में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए। अपहरणकर्ताओं की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है। महाराष्ट्र में राजनांदगांव पुलिस की एक टीम डेरा लगाकर अपहरणकर्ताओं का पीछा कर रही थी। वहीं महाराष्ट्र पुलिस की मदद से भी पुलिस को फायदा हुआ है।
बताया जा रहा है कि पूरा मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। आईपीएल मैच में करीब 18 लाख रुपए अपहृत लडक़े से वसूलने के लिए अगवा किया था। शनिवार रात करीब 9.30 बजे के आसपास उड़ता पंजाब ढाबा से युवक को अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया था।
लडक़े के पिता बलजीत सिंह सेठिया द्वारा ढाबा का संचालन किया जाता है। सीसीटीवी में अगवा किए जाने से पहले अपहरणकर्ताओं ने युवक गुरप्रीत सेठिया से बातचीत की। पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि अपहरणकर्ता और युवक के बीच परिचय रहा है। इधर महाराष्ट्र में अपहरणकर्ताओं की मौजूदगी की खबर के बाद एक टीम रवाना की गई। नागपुर में अपहृत किशोर को छोडक़र आरोपी फरार हो गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। इधर राजनांदगांव पुलिस के लिए यह एक राहत भरी खबर यह रही कि अपहृत लडक़े को पूरी तरह से सुरक्षित है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। परिजन लडक़े को लेने के लिए भिलाई से राजनांदगांव रवाना हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अपहरण की घटना को लेकर पुलिस बालक से भी जानकारी लेगी। किशोर के बयान के आधार पर मामले की तगड़ी छानबीन होगी। बताया जा रहा है कि तीनों टीमें महाराष्ट्र, झारखंड और मध्यप्रदेश में डटी हुई थी। घटना के बाद से पुलिस ने चौतरफा नाकेबंदी कर आरोपियों को पकडऩे की मुहिम छेड़ी थी। चर्चा है कि आईपीएल मैच के लेन-देन को लेकर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं साइबर की एक विशेष टीम अपहृत किशोर के मोबाइल के जरिये भी लोकेशन ट्रेस कर रही थी।




