ताजा खबर
समता कॉलोनी 7, एम्स 4, श्रीनारायणा 3, जिले से 233
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अक्टूबर। राजधानी रायपुर-आसपास की बस्तियों-कॉलोनियों से बीती रात में 233 पॉजिटिव मिले। इसमें अभनपुर से 14, समता कॉलोनी से 7, कबीर नगर से 6, एम्स से 4, श्रीनारायणा अस्पताल से 3 मरीज शामिल है। ये सभी मरीज आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं।
जिन जगहों से कोरोना मरीज मिले हैं, उसकी सूची निम्नानुसार है-तेलीबांधा, मोवा (6 लोग), अभनपुर (14 लोग), रेलवे स्टेशन, कुशालपुर, लिली चौक-पुरानी बस्ती, विशाल नगर, कबीर नगर (6 लोग), देवेंद्र नगर (3 लोग), शिवम विहार, महावीर नगर (2), संतोषी नगर (2), सरोना (2), मोहबाबाजार, एम्स (4 लोग), वीर सवारकर नगर, शंकर नगर (3 लोग), शिवानंद नगर, ओम हॉस्पिटल-रायपुरा चौक, चंपारण (2), उदय सोसायटी, रोहणीपुरम, चंगोराभाठा (3 लोग), खरोरा (3 लोग), गायत्री नगर, सेमरिया, संजय नगर, सुभम चौक, सितला चौक-मठपारा, प्रीत नगर-काशी नगर, ईदगाहाभाठा (2), लाखे नगर, पुलिस लाइन, पचपेड़ी नाका, विधानसभा रोड, अशोक नगर-बूढ़ा विहार, नहरपारा, माना कैंप (4 लोग), धरसींवा (8 लोग), आरंग (10 लोग), तिल्दा (5 लोग), हाउसिंग बोर्ड-दोंदेखुर्द, गोविंद, डीडी कॉलोनी, पुरानी बस्ती (3 लोग), केसला (3 लोग), खमतराई (4 लोग), सुंदर नगर (3 लोग), समता कॉलोनी (7 लोग), प्रोफेसर कॉलोनी 2, भाठागांव (4 लोग), डीडीयू नगर, माना बस्ती, राजातालाब, कृष्णा नगर-गुढिय़ारी (5 लोग), लक्ष्मी नगर, बालाजी कॉलोनी-मंदिरहसौद, शिवम विहार, प्रियर्दशनी नगर, सांई नगर-फाफाडीह, अवंति विहार, कमल विहार (5 लोग), आरडीए कॉलोनी, धमतरी रोड-सेजबहार, जागृति नगर, कविता नगर, बोरियाखुर्द, यादवपारा-राजातालाब, सड्डू (2), शिवम विहार, आदर्श नगर, शुकवारी बाजार, दीनदयाल उपाध्याय नगर (3 लोग), लक्ष्मी नगर, अर्जुन विहार, बैरनबाजार, नवापारा, अमलीडीह, नेवरा, श्रीनारायणा हॉस्पिटल (3 लोग), रावाभाठा।


