ताजा खबर

मरवाही में कांग्रेस की बगावत, ध्रुव की जगह स्थानीय की मांग
12-Oct-2020 10:32 AM
मरवाही में कांग्रेस की बगावत, ध्रुव की जगह स्थानीय की मांग

-राजेश अग्रवाल 

बिलासपुर, 12 अक्टूबर('छत्तीसगढ़')। मरवाही में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में डॉ. के के ध्रुव का नाम चर्चा में आते ही वहां के स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने बगावत कर दी है। उन्होंने एक बैठक लेकर डॉ. ध्रुव का नाम पैनल से हटाने और स्थानीय कार्यकर्ता को मौका देने की मांग की है।

रविवार को ग्राम भाड़ी में गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के सरपंचों की बैठक हुई। इनमें सरपंच संघ गौरेला के अध्यक्ष गुलाब सिंह, सरपंच संघ मरवाही के अध्यक्ष गजरूप सिंह, सरपंच संघ पेन्ड्रा के अध्यक्ष राम रतन पेन्द्रो सहित कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य और सरपंच शामिल हुए। जिला सरपंच संघ के लैटर पैड पर इन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसमें साफ तौर पर डॉ. ध्रुव की उम्मीदवारी का विरोध किया है और उनका नाम संभावित उम्मीदवारों की सूची से हटाने की मांग की है। सरपंच संघ ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि स्थानीय उम्मीदवार को मौका नहीं मिला तो संघ अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा।  

ज्ञात हो कि भाजपा ने रविवार को ही अपना प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को घोषित कर दिया है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की ओर से अमित जोगी या ऋचा जोगी की दावेदारी है। कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। बताया जाता है कि जिले के कांग्रेस कमेटी ने कुछ स्थानीय उम्मीदवारों का नाम प्रस्तावित किया था लेकिन प्रदेश पदाधिकारियों की ओर से डॉ. ध्रुव का नाम पैनल में डाला गया है। कांग्रेस टिकट के सशक्त दावेदार माने जा रहे मरवाही के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. के के ध्रुव के इस्तीफा देने की खबर आ रही है। वे विगत कई वर्षों से क्षेत्र में काम कर रहे हैं। कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं की ओर से अजीत श्याम का नाम भी प्रस्तावित किया गया है।  


अन्य पोस्ट