ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 12 अक्टूबर (छत्तीसगढ़)। जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 94 कोरोना मरीज मिले। सौ से कम आंकड़ा 42 दिन बाद आया है। हालांकि कल कुल चार मरीजों की मौत भी हो गई जिनमें से दो बिलासपुर, एक कोरबा व जांजगीर के हैं।
जिले में बीते 30 अगस्त को 83 मरीज मिले थे उसके बाद हर दिन सौ से ज्यादा मरीज मिले। सर्वाधिक 374 मरीज 17 सितम्बर को मिले थे। बीते डेढ़ माह में 300 से अधिक कोरोना संक्रमित केस पांच बार मिले। इस दौरान कम से कम 15 दिनों का आंकड़ा 200 को भी पार कर गया था। 8 अक्टूबर को ही 259 केस मिले थे। बिलासपुर के कल जिन दो मरीजों की मौत हुई उनकी उम्र 55 और 58 वर्ष है।
94 संक्रमितों में जिला भू अभिलेख शाखा के एक अधिकारी भी शामिल हैं। अपोलो अस्पताल, केयर एंड क्योर हॉस्पिटल के स्टाफ व सीआरपीएफ के जवान भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। अब तक जिले में 9968 कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं। इस समय 1523 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं। शेष स्वस्थ हो चुके हैं।


