ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 11 अक्टूबर। जिले में एक शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला। घटना की जानकारी बेटी ने अपनी माँ को दी इसके बाद पुलिस में अपराध दर्ज कराया गया। रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल की सलाखों के पीछे डाला।
मामला पाली थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता की माँ स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। रात की पाली में माँ की ड्यूटी लगी थी इस दौरान नाबालिग बेटी घर में अकेले थी। इसी का फायदा उठाते हुए पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जब इसकी जानकारी बेटी ने अपनी माँ को दी तब मामले का खुलासा हुआ। मां व पीडि़ता ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताया जाता है कि इसके पहले भी नाबालिग के साथ उसके पिता ने कई बार दुष्कर्म किया था। इस शिकायत पर थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर ने अपने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त किया और मातहतों के साथ आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने कड़ी पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया जिसे रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल दाखिल कराया गया।


