ताजा खबर

आर्थिक तंगी से परेशान बुनकर ने फांसी लगाई
11-Oct-2020 2:01 PM
आर्थिक तंगी से परेशान बुनकर ने फांसी लगाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 अक्टूबर।
जांजगीर जिले में एक बुनकर ने एक नर्सरी के पेड़ पर लटककर जान दे दी। बताया गया है कि पिछले कई महीनों से काम धंधा बंद होने के कारण वह परेशान चल रहा था।

बुनकर मुरारी लाल देवांगन चाम्पा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरदा का निवासी था। वह किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था। कल शाम को वह घर से निकला था। मृतक के बेटे का कहना है कि कोरोना महामारी शुरू होने के बाद पिता को काम मिलना बंद हो गया था। वे इसके चलते परेशान रहते थे। चाम्पा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। 


अन्य पोस्ट