ताजा खबर

सैकड़ों लोगों से मिलने वाले पुनिया पॉजिटिव!
11-Oct-2020 1:46 PM
सैकड़ों लोगों से मिलने वाले पुनिया पॉजिटिव!

पार्टी, सरकार, और पुनिया अब तक चुप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अक्टूबर।
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के कोरोना पॉजिटिव होने पर कांग्रेस में हडक़ंप मच गया है। पुनिया दो दिन में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं से मेल मुलाकात की, और वर्चुअल रैली में शिरकत की। खास बात यह है कि कोरोना टेस्ट कराने के बाद भी पुनिया सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए। शनिवार को पुनिया के दिल्ली पहुंचने से पहले ही उनके पॉजिटिव आने की पुष्टि हो गई थी, लेकिन न तो सरकार और न ही पार्टी ने इसकी सूचना सार्वजनिक की है। कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी तो पुनिया के कोरोना संक्रमित होने का खंडन-मंडन करते नजर आए। 

बीती रात सबसे पहले इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ ने पुनिया के नाम के बिना उनकी तरफ संकेत करते हुए यह समाचार पोस्ट किया था क्योंकि तब तक कांग्रेस के लोग इसका खंडन कर रहे थे, और इस अखबार के हाथ मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई थी। आज मेडिकल रिपोर्ट इस अखबार के हाथ है जिसमें 208 नंबर पर पीएल पुनिया को पॉजिटिव बताया गया है।

कोरोना संक्रमित होने के बाद भी पुनिया और पार्टी नेताओं की चुप्पी हैरान करने वाली है। ‘छत्तीसगढ़’ के पास सरकारी दस्तावेज हैं, जिसमें कोरोना संक्रमित होने वालों में पीएल पुनिया का भी नाम है। उनका पता राजीव भवन उल्लेखित है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन में स्पष्ट है कि कोरोना टेस्ट कराने के बाद संबंधित व्यक्ति को क्वॉरंटीन रहना होगा। मगर पुनिया ने चुपचाप टेस्ट कराया, और इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। दो दिन में उन्होंने मास्क के बिना कई नेताओं के साथ अलग-अलग और सामूहिक रूप से बैठकें की। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया तो ज्यादातर समय साथ थे। 

प्रदेश प्रभारी शुक्रवार की शाम यहां पहुंचे। माना विमानतल में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और नगरीय प्रशासन मंत्री ने उनकी अगुवानी की। कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बताते हैं कि पुनिया उस समय मास्क लगाए हुए थे, कुछ पदाधिकारियों ने नहीं  लगाया था। कार में बैठे तो उनके साथ मरकाम और गिरीश देवांगन भी साथ हो लिए। मरकाम एक बार पॉजिटिव हो चुके हैं। मगर पुनिया और बाकी नेता भी मास्क नीचे कर आपसी चर्चा में मशगुल रहे। इसके बाद होटल में कुछ देर रूकने के बाद सीएम हाऊस गए, और वहां चुनाव समिति की बैठक में शिरकत की। 

चुनाव समिति में सरकार के मंत्री और सीनियर नेता हैं। वैसे तो चुनाव समिति की बैठक में कुछ हद तक सामाजिक दूरी बनाने की कोशिश हुई, लेकिन जहां बैठक खत्म हुई, मंत्री और अन्य नेता मास्क नीचे कर बात करते नजर आए। बात यहीं खत्म नहीं हुई, रविवार की सुबह वर्चुअल किसान रैली में शिरकत करने पीएल पुनिया सुबह 10 बजे राजीव भवन पहुंच गए। यहां गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ बंद कमरे में चर्चा हुई। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और सत्यनारायण शर्मा व राजेन्द्र तिवारी भी पुनिया से मिले। दिलचस्प बात यह है कि यहां भी सभी नेता आपसी चर्चा में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी मास्क नीचे कर बात करते रहे।

वर्चुअल रैली शुरू हुई, तो सीएम भूपेश बघेल और पीएल पुनिया, अगल-बगल बैठे थे और उन्होंने मास्क तो जरूर लगाया था, लेकिन नीचे कर बात करते कई तस्वीरें सामने आई है। वर्चुअल रैली के चलते राजीव भवन में बड़ी संख्या में पदाधिकारी पहुंचे थे और पुनिया ने ज्यादातर लोगों से बिना सामाजिक दूरी का ध्यान रखे बिना मेल मुलाकात की है। वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास गए, और वहां महंत दंपत्ति के साथ दोपहर के खाने में शामिल हुए।

 
डॉ. महंत के निवास की एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें श्री पुनिया और डॉ. महंत मास्क लगाए हुए थे, मगर आपसी चर्चा में दोनों ही बड़े नेताओं को मास्क के नीचे होने का ध्यान नहीं रहा। इस दौरान डॉ. शिव डहरिया भी थे। इसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, तो कई नेता उन्हें छोडऩे भी गए। दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली में उतरने से पहले ही यहां पुनिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिल गई थी। मगर प्रदेश कांग्रेस ने मीडिया में इसका खंडन किया। अब जब रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है, कई नेता क्वॉरंटीन हो गए हैं। मगर सभी ने चुप्पी साध ली है। खुद पुनिया अब तक ट्वीटर या अन्य माध्यमों से इसको लेकर कुछ नहीं कहा है।

पीएल पुनिया ने आज दोपहर एक बजे के बाद आजादी की लड़ाई के रॉलेट सत्याग्रह को लेकर एक ट्वीट किया है, इसके कुछ देर पहले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ट्वीट किया है, लेकिन अपने कोरोना पॉजिटिव आने पर कोई ट्वीट नहीं किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष ने कहा...

इस बारे में पूछने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कल रायपुर में जब तक जांच रिपोर्ट आई तब तक पुनियाजी दिल्ली रवाना हो चुके थे। आज उन्होंने दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल की टीम को कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रायपुर प्रवास के दौरान पुनियाजी को कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे। 


अन्य पोस्ट