ताजा खबर
नांदगांव का सोमनी ढाबा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। राजनांदगांव के सोमनी इलाके में स्थित एक ढाबा से भिलाई के एक युवक का बीती रात अपहरण करने का मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि नेशनल हाईवे स्थित उड़ता पंजाब ढाबा में गुजरी रात करीब 9.30 बजे गुरप्रीत सेठी नामक युवक को कुछ युवक उठाकर ले गए। घटना के पीछे आपसी लेनदेन और अवैध शराब के तस्करी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि जिस ढाबा से युवक का कथित अपहरण किया है वह ढाबा अपहृत युवक के पिता का है। ढाबा कारोबारी पिता की शिकाय पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। रात भर पुलिस ने युवक की खोजबीन करने के लिए शहर और जिले के बाहरी मार्गों में नोकेबंदी की।
बताया जाता है कि कार में सवार कुछ युवकों ने ढाबा में पहुंचकर युवक से कुछ देर तक पैसे को लेकर विवाद किया। सूत्रों का कहना है कि पूरा मामला अवैध शराब की तस्करी से जुड़ा है। माना जा रहा है कि शराब की रकम नही मिलने से नाराज युवको ने गुरप्रीत सेठी को अगवा कर लिया है।
राजनांदगांव सीएसपी एमएस चंद्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। वही अज्ञात अपहर्ताओं के खिलाफ 363, 364 (ए) व 384 के तहत अपराध दर्ज किया है। नेशनल हाईवे में हुए अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई है।


