ताजा खबर

रात तक 2888 पॉजिटिव, सर्वाधिक रायपुर से 377
06-Oct-2020 10:34 PM
रात तक 2888 पॉजिटिव, सर्वाधिक रायपुर से 377

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अक्टूबर।
राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 2888 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 377 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 10 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 153, राजनांदगांव 167, बालोद 72, बेमेतरा 29, कबीरधाम 75, रायपुर 377, धमतरी 56, बलौदाबाजार 87, महासमुंद 39, गरियाबंद 42, बिलासपुर 155, रायगढ़ 250, कोरबा 143, जांजगीर-चांपा 319, मुंगेली 28, जीपीएम 11, सरगुजा 87, कोरिया 76, सूरजपुर 45, बलरामपुर 30, जशपुर 18, बस्तर 184, कोंडागांव 63, दंतेवाड़ा 138, सुकमा 33, कांकेर 109, नारायणपुर 32, बीजापुर 68 अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


अन्य पोस्ट