ताजा खबर

राज्यपाल ने नक्सल घटनाओं पर गृहमंत्री को अफसरों समेत बुलाया
06-Oct-2020 5:57 PM
राज्यपाल ने नक्सल घटनाओं पर गृहमंत्री को अफसरों समेत बुलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अक्टूबर।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू को नक्सलवादी गतिविधियों में वृद्धि के संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने गृहमंत्री को सभी पुलिस अफसरों के साथ बुलाया है। 

राज्यपाल ने पत्र में कहा है कि विगत कुछ समय से राज्य के बस्तर संभाग में नक्सलवादी गतिविधियों में वृद्धि हुई है। यह प्रतीत होता है कि पुलिस विभाग भी इस संदर्भ में समुचित कार्यवाही नहीं कर पा रही है। मेरे द्वारा पूर्व में भी नक्सलवादी घटनाओं के संदर्भ में पत्र द्वारा अवगत कराया गया था, परन्तु वर्तमान कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण उक्त बैठक का आयोजन नहीं किया जा सका।
 
राज्यपाल ने गृह मंत्री को विभाग द्वारा नक्सली घटनाओं को नियंत्रित किये जाने के संदर्भ में शासन के टीम अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक (नक्सल) के साथ आगामी दिनों में सम्पूर्ण जानकारी सहित, अपनी सुविधानुसार तिथि निर्धारण कर चर्चा हेतु राजभवन में आने का अनुरोध किया है, ताकि वे शासन प्रशासन द्वारा नक्सली घटनाओं के नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही से अवगत हो सके।


अन्य पोस्ट