ताजा खबर

सूर्यकांत राठौर भाजपा पार्षद दल के दोबारा नेता चुने गए
03-Oct-2020 11:59 AM
सूर्यकांत राठौर भाजपा पार्षद दल के दोबारा नेता चुने गए

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 3 अक्टूबर। आखिरकार दस महीने बाद भाजपा पार्षद दल के नेता के रूप में सीनियर पार्षद सूर्यकांत राठौर का नाम घोषित कर दिया गया है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की राय पर राठौर को दोबारा नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

रायपुर नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक होनी है। सभापति प्रमोद दुबे ने नेता प्रतिपक्ष का नाम देने के लिए कहा था, लेकिन भाजपा पार्षदों में एक राय नहीं बन पा रही थी। पूर्व मंत्री राजेश मूणत, मीनल चौबे को पार्षद दल का नेता बनाना चाहते थे, जबकि सांसद सुनील सोनी सूर्यकांत राठौर को ही जिम्मेदारी देना चाहते थे।

खींचतान के चलते पिछले दस महीने से नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं हो पा रहा था। नगर निगम पार्षद दल में कांग्रेस का बहुमत है। पार्टी संगठन के हस्तक्षेप के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को नेता प्रतिपक्ष तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई और उनकी राय पर सूर्यकांत राठौर नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। राठौर दूसरी बार नेता प्रतिपक्ष बने है।


अन्य पोस्ट