ताजा खबर

सारंगढ़ में दिखा दुर्लभ पैंगोलिन
01-Oct-2020 4:05 PM
सारंगढ़ में दिखा दुर्लभ पैंगोलिन

वन विभाग की टीम पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 अक्टूबर।
आज वनांचल क्षेत्र के ग्राम भड़ीसार में एक दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन दिखाई दिया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की मौके पर पहुंच गई है।

वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश पटेल ने भी वाट्सअप ग्रुप में खबर पोस्ट किया है। 

सारंगढ़ एसडीओ आर.के. सिसोदिया ने बताया कि वन विभाग की टीम ग्राम भड़ीसार पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यही बिलासपुर मार्ग पर स्थित पटेल ढाबा के पास एक पैंगोलिन मिला था तथा बाद में एक बार और एक पैंगोलिन मिला था। तब वन विभाग द्वारा इन्हें कानन पेण्डारी ले जाया गया था।


अन्य पोस्ट