ताजा खबर
विद्युत विभाग के दो JE, दो कर्मचारी
रायगढ़, 1 अक्टूबर ('छत्तीसगढ़') ।रायगढ़ जिले के खरसिया विधान सभा के ग्राम डेहजरी भालुनारा के पास कल रात आठ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली विभाग की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।इस टक्कर से बिजली विभाग की गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत हो गई।
विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में दो जूनियर इंजीनियर व दो कर्मचारी है।ये सभी हाथी प्रभावित छेत्र से काम करने के बाद खरसिया लौट रहे थे।कार्यपालन अभियंता पी के साहू ने बताया कि रात घटी इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दे दी गई थी वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
वहीँ पुलिस के अनुसार ये घटना खरसिया थाना क्षेत्र के खरसिया धरमजयगढ़ सड़क पर देहजरी भालुनारा के मध्य में रात्रि तेज रफ्तार ट्रक व पिकप में आमने- सामने भिड़त हो जाने से बिजली विभाग के चार की मौत हो गई थी।जिस ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी थी उसका नंबर C G 04 MF 4989 है और चालक घटना स्थल से फरार हो गया, खरसिया पुलिस उसकी तलाश कर रही है
पुलिस ने यह भी बताया कि विद्युत विभाग की पिकप महेंद्रा में सवार दो जे ई, एक सहायक लाईन मेन, एक वाहन चालक थे। दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गयी और गंभीर घायल दो व्यक्तियों की सिविल हॉस्पिटल खरसिया पहुचने पर मौत हो गयी।
उनके नाम इस प्रकार है
(1) सुशील सिदार, जे.ई, खरसिया ग्रामीण ,उम्र करीब 42 वर्ष, मूल निवासी चंद्रपुर ।
(2) अमल एक्का, 30 वर्ष, जे ई तुरेकेला, मूल निवासी कोरबा।
( 3) राजेन्द्र सिदार, 43 वर्ष, सहायक लाईन मेन, खरसिया ग्रामीण ।
(4) भार्गव वैष्णव, 28 वर्ष, पिकप चालक, खरसिया पुरानी बस्ती।



