ताजा खबर
-उत्तरा विदानी
महासमुन्द, 1 अक्टूबर ('छत्तीसगढ़')। आज सुबह छह बजे एक दंतैल हाथी टहलते-टहलते अरंड रेल्वे स्टेशन पहुँच गया। वहां उस वक्त स्टेशन की सफाई करते कुछ कर्मचारी थे। जंगल की ओर से आकर हाथी ने देर तक स्टेशन में चहलकदमी की, रेल्वे लाईन पार की और वापस जंगल की ओर लौट गया। वन विभाग ने अरंड के आसपास गांवों के लोगों को इस इलाके में हाथियों की आवा-जाही को लेकर सचेत किया हुआ है। वन रक्षक दल के तीन लोग दंतैल के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं।
हमारे पिथौरा संवाददाता राजेंद्र खनूजा के अनुसार-
जिला मुख्यालय महासमुंद के समीप के रेलवे स्टेशन अरण्ड में आज सुबह एक विशाल हाथी ट्रैक से होते हुए स्टेशन पर पहुच गया।अचानक हाथी के आगमन से रेलवे कर्मियों में हड़कम्प मच गई थी. सूचना के बाद वन अमला अरण्ड स्टेशन पहुच गया है।
वनों में बढ़ते मानव हस्तक्षेप बढ़ने के साथ ही विगत दशक बधर से छत्तीसगढ़ में ठिकाना ढूंढ रहे हाथी कभी खुद ही किसी दुर्घटना का शिकार हो रहे है तो कभी इन हाथियों द्वारा भूख से परेशान होकर मानव सहित अन्य प्राणियों पर हमला भी किया जा रहा है।कुछ ऐसे ही हालात जिले की उड़ीसा सीमा एवम बार अभ्यारण्य सीमा से लगे ग्रामो में हो रहे हैं।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गुरुवार की अलसुबह दलदली जंगल की ओर से एक हाथी अरंड रेलवे स्टेशन पहुच गया. विशालकाय हाथी को स्टेशन की ओर बढ़ता देख कर रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों में दहशत फ़ैल गयी।ये कर्मी जिधर जगह मिली उधर भागे और छुपने लगे थे।
कुत्ते के भौंकने से भड़का हाथी
इस बीच हाथी को देख एक कुत्ता भौंकने लगा।जिससे हाथी आक्रामक होकर स्टेशन में घुस गया। सूंड उठाकर आक्रामक तरीके से रेलवे पटरी के पास लगे लोहे की मजबूत जाली को तोड़ कर हाथी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुच कर स्टेशन में विचरण करने लगा। जिसने भी यह नजारा देखा,वह भी से दौड़ता भागता दिखा।दूसरी ओर रेलवे का एक कर्मचारी इस माहौल में भी हाथी के रेलवे स्टेशन, पटरी पर घूमते हुए नज़ारे का वीडियो बनाने में जुटा रहा।
वन विभाग का अलर्ट
इधर गुस्सैल हाथी के आबादी बीच पहुचने से वन विभाग ने भी काफी मशक्कत की और हाथी को आबादी से बाहर खदेड़ कर ग्रामीणों को अलर्ट किया।ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपने घर से नहीं निकलें।
ज्ञात हो कि अरण्ड रेलवे स्टेशन महासमुन्द से उड़ीसा की ओर जाने वेक रेल मार्ग में 8 किलोमीटर दूर यह पहला स्टेशन है।परन्तु बहुत छोटा स्टेशन होने के कारण लोकल यात्री ट्रेन छोड़ कोई भी ट्रेन यहां नही रुकती।
वन विभाग महासमुन्द के एस डी ओ एस एस नाविक ने उक्त सम्बन्ध में बताया कि उक्त हाथी अकेला है और झुंड से अलग अपने स्थायी रहवास हेतु जगह तलाशने निकला है।परन्तु किसी ना किसी कारण से दुर्घटनाएं हो रही है।कोशिश की जा रही है कि हाथी से किसी भी ग्रामीण का नुकसान न हो और ना ही हाथी का ही कोई नुकसान हो।बहरहाल ग्रामीण क्षेत्रो में हाथी के आसपास होने के कारण अलर्ट रहने की मुनादी करवा दी गयी है।पूरा वन अमला लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।


