ताजा खबर

दुर्ग में 344 पॉजिटिव, 2 मौतें, कुल 2117 सक्रिय
28-Sep-2020 10:33 PM
दुर्ग में 344 पॉजिटिव, 2 मौतें, कुल 2117 सक्रिय

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

दुर्ग 28 सितंबर । जिला दुर्ग में आज 344 संक्रमित मरीज मिले हैं, 2 मरीजों की  मौत हुई है। जिले में कुल मौत का आंकड़ा 364 तक पहुंच गया है।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में आज 344 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें आरटी पीसीआर टेस्ट से 110 ट्रू नॉट टेस्ट से 6 एवं एंटीजन टेस्ट से 228 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिले से आज 2 लोगों की मौत हुई है। जिसमें मोहन नगर उरला दुर्ग निवासी 49 वर्षीय पुरुष का इलाज बी एम शाह अस्पताल में चल रहा था। अहिवारा सावित्री टेंपल के समीप रहने वाले 63 वर्षीय वृद्ध की मौत चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर में हुई।

डॉ ठाकुर ने बताया कि जिले में आज तक 10659 कोरोना संक्रमित की पहचान की गई है । जिसमें से 8178 पूर्णता स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 2117 है । कोरोना के कारण जिले में आज तक 364 लोगों की मौत हो चुकी है।


अन्य पोस्ट