ताजा खबर

कांग्रेस ने अपने राज के प्रदेशों से कहा, केन्द्र के नए कृषि-कानून के खिलाफ विधानसभा में कानून बनाएं
28-Sep-2020 6:48 PM
कांग्रेस ने अपने राज के प्रदेशों से कहा, केन्द्र के नए कृषि-कानून के खिलाफ विधानसभा में कानून बनाएं

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
कांग्रेस ने अपने राज वाले प्रदेशों को कहा है कि उन्हें विधानसभाओं में ऐसा कानून पारित करने की संभावनाएं टटोलना चाहिए जिससे उनके प्रदेश में केन्द्र सरकार के कृषि कानून लागू करने से बचा जा सके। 

कांग्रेस सांसद और एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कांग्रेस शासित राज्यों से कहा है कि केन्द्र के नए कृषि-कानून किसान विरोधी हैं, और इससे समर्थन मूल्य खत्म करने की कोशिश की जा रही है, सरकारी खरीदी खत्म करने की कोशिश की जा रही है। राज्यों को ऐसे किसान विरोधी प्रावधानों को मानने से इंकार करना चाहिए ताकि किसानों को बचाया जा सके।


अन्य पोस्ट