ताजा खबर
सोनू सूद के भेजे कपड़ों में मुस्कुराते बच्चे...
28-Sep-2020 5:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
फिल्म अभिनेता सोनू सूद का अभियान जारी है। वे अकेले अपने कुछ साथियों की मदद से देश के हर जरूरतमंद के काम आने की कोशिश कर रहे हैं, और उन तक पहुंच रही अधिकतर अपीलों पर मदद कर भी रहे हैं। कल उनकी तरफ से भेजे गए नए कपड़े जब एक बस्ती में बच्चों को बांटे गए, तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं। इन तस्वीरों को देखकर सोनू सूद ने लिखा, ये कपड़े किसी और पर इससे बेहतर नहीं लग सकते थे, हमारे सुपरस्टार।
इंटरनेट पर लगातार उनके लिए तरह-तरह की आती अपीलों में एक अपील एक कार्टून की शक्ल में भी आई है। सतीश आचार्य का कार्टून दिखा रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग हाथ जोडक़र सोनू सूद से अपील कर रही है कि वे इस टीम को कामयाबी तक पहुंचने में मदद करें (जैसी मदद वे मजदूरों को घर पहुंचाने में करते हैं)।

Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


