ताजा खबर
बिजली विभाग की लापरवाही से-डीएफओ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 सितंबर। आज तडक़े हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी की 11 केव्ही तार के चपेट में आने से मौत हो गई। हफ्ते भर में करंट से यह तीसरे हाथी की मौत है। वनमंडलाधिकारी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते घटना हुई है।
जानकारी के अनुसार 20 हाथियों का दल कई महीनों से वनमंडल गरियाबन्द और उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगलों में अपनी मौजूदगी बनाये हुए है। इसी के रास्ते ओडिशा भी आवागमन करते हैं। आज सुबह 3 से 4 बजे धवलपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पारागांव के समीप हाथी का दल पहुंचा हुआ था। तभी एक दंतैल 11 केव्ही के विद्युत लाइन जो जमीन से तकरीबन 8 फीट झूल रही थी जिसमें हाथी जा टकराया और करंट से वहीं मौके पर ही झुलस कर उसकी मौत हो गयी। बाकी बचे हाथी तुरंत जंगल की ओर भाग गए।
जानकारी के मुताबिक, 11 केव्ही के झूल रहे तार की मरम्मत के लिए ग्राम के किसानों ने कई बार बिजली विभाग को कहा था, पर विभाग ने मरम्मत नहीं कराया। यही वजह है कि झूल रहे तार की चपेट में आने से हाथी को जान गंवाना पड़ा।
इस संबंध में वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक दंतैल हाथी की मौत करंट लगने से हुई है। बिजली विभाग की लापरवाही से हाथी की जान गई है। 11 केव्ही तार महज 8 फीट पर झूल रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


