ताजा खबर

लता के जन्मदिन पर आशा का तोहफा...
28-Sep-2020 4:50 PM
लता के जन्मदिन पर आशा का तोहफा...

लता मंगेशकर आज 91 बरस की हुईं। इस मौके पर बहुत पुरानी यह तस्वीर पोस्ट करते हुए छोटी बहन आशा भोंसले ने लिखा कि इससे हमारा बचपन याद आता है। लता दीदी बैठी हैं, और मैं मीना ताई के साथ पीछे खड़ी हूं।

इस मौके पर एक दूसरी तस्वीर भी लोगों ने याद की जिसमें बाएं से उषा, आशा, हृदयनाथ, माँ, लता, और मीना मंगेशकर दिख रहे हैं।


अन्य पोस्ट