ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। कृषि सुधार बिल के खिलाफ मंगलवार को भूपेश सरकार राजभवन तक पैदल मार्च करेगी। इसमें कांग्रेस के सांसद और विधायक भी रहेंगे। सीएम भूपेश बघेल और सरकार के मंत्री बिल के विरोध में राज्यपाल को राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपेंगे।
कांग्रेस केन्द्र सरकार की किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य संशोधन विधेयक, किसान मूल्य आश्वासन कृषि सेवा विधेयक और आवश्यक वस्तु विधेयक का विरोध कर रही है। यह बिल लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो गया है। देशभर में कांग्रेस और कई किसान संगठन राष्ट्रपति से बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने का आग्रह कर रहे हैं, और बिल को वापस सरकार को भेजने पर जोर दे रहे हैं।
तीनों बिलों का राष्ट्रव्यापी विरोध हो रहा है। इसके खिलाफ सीएम भूपेश बघेल, सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद और पूर्व सांसद व प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ सुबह 11 बजे पैदल राजभवन के लिए रवाना होंगे। ये राजभवन में राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे। ज्ञापन में आग्रह किया जाएगा कि किसान बिल को वापस लौटाया जाए।


