ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। लॉकडाउन के बीच पार्टी और फायरिंग की घटना के बाद राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित क्वींस क्लब को आज सील कर दिया गया। दूसरी तरफ गोली चलाने वाले भिलाई के ठेकेदार के अलावा रायपुर के बड़े बिल्डर हर्षित सिंघानिया के साथ-साथ क्वींस क्लब के संचालक, मैनेजर और दो अन्य हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि लॉकडाउन में क्लब में बर्थ-डे पार्टी में और कौन-कौन लोग शामिल हुए थे।
राजधानी रायपुर में लॉकडाउन में जगह-जगह पुुलिस की तगड़ी जांच चलती रही। इसके बाद भी भिलाई के कुछ लोगों ने यहां बीती रात क्वींस क्लब में एक बर्थ-डे पार्टी आयोजित कर ली। पार्टी में शामिल होने भिलाई का एक ठेकेदार हितेश पटेल (53)भी आया था और वह यहां गाड़ी पार्किंग करते समय उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। इस दौरान उसने अपने बचाव में अपने पास रखी पिस्टल से हवाई फायर कर दिया। बताया गया कि इस घटना के बाद क्लब के भीतर बर्थ-डे पार्टी में अफरा-तफरी मच गई और अधिकांश लोग यहां से भाग गए।
तेलीबांधा पुलिस ने इस मामले में गोली चलाने वाले ठेकेदार को तुरंत हिरासत में ले लिया। आफताब कुरैशी (21) की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रयास मामला दर्ज किया है। दूसरी तरफ इस मामले में रायपुर के बड़े बिल्डर हर्षित सिंघानिया के साथ क्लब संचालक, मैनेजर सूरज शर्मा और दो अन्य भी हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन मामला दर्ज हुआ है, उसमें हर्षित सिंघानिया, एन जैन, सूरज शर्मा, संस्कार पांडेय, करन सोनवानी, अभिजीत कौर निरंकारी, ट्विंकल सिंह, अमित धवल, मीनल, राजवीर सिंह के नाम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन में पार्टी और गोली चलने के मामले की जांच जारी है।


