ताजा खबर

लॉकडाउन और नहीं, कल से खुलेगा बाजार
28-Sep-2020 1:30 PM
लॉकडाउन और नहीं, कल से खुलेगा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर।
रायपुर जिले में लॉकडाउन सोमवार को खत्म हो रहा है, और अब इसकी अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी। यह जानकारी प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार से दूकानें-बाजार खुलेंगी। मगर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
 
प्रभारी मंत्री श्री चौबे ने लॉकडाउन पर जिला प्रशासन के आला अफसरों से चर्चा की। अब तक की स्थिति की समीक्षा की गई। रायपुर में पहली बार सबसे कड़ा लॉकडाउन था। एक हफ्ते के लॉकडाउन में सब्जी-किराना बाजार भी पूरी तरह बंद रहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना के प्रकरण थोड़े कम हुए हैं। 

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अलावा कैट ने बाजार खोलने की मांग की थी। इस पर विचार करते हुए कल से बाजार खोलने की अनुमति देने का फैसला लिया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मंगलवार से सभी दूकान खुलेंगी और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रभारी मंत्रियों को स्थानीय जिला प्रशासन से चर्चा कर लॉकडाउन पर फैसला लेने के आदेश दिए थे। प्रदेश के दर्जनभर जिलों में लॉकडाउन कायम है। 


अन्य पोस्ट