ताजा खबर

दिल दहलाने वाला वीडियो :मंत्री के बंगले के पास दिनदहाड़े खुली सड़क पर हत्या !
27-Sep-2020 11:31 PM
  दिल दहलाने वाला वीडियो :मंत्री के बंगले के पास दिनदहाड़े खुली सड़क पर हत्या !

नागपुर, 27 सितम्बर ।  महाराष्ट्र के गृहमंत्री के बंगले से आधा किलोमीटर पर एक शख्स की सरेराह  दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। मृतक जुआ अड्‌डा चलाता था।  मृतक  अपनी कार से  गुजर रहा था तभी कुछ युवक दुपहिया से आये और बाल्या को जबर्दस्ती खींचकर कार से नीचे उतारे और कुल्हाड़े से पहले वार किया फिर चाकू से गोद डाला। अगल-बगल ट्रैफिक रेड लाइट पर थमे हुए लोग ऐसे हथियारबंद हमले को देखते हुए भी कुछ नहीं कर पाए.

इस ह्त्या का वीडियो दिल दहला देने वाला है.  


अन्य पोस्ट