ताजा खबर
अपहरण के बाद एक और नक्सल हत्या?
27-Sep-2020 11:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 27 सितम्बर. बस्तर में माओवादियों ने की एक और आदिवासी ग्रामीण की हत्या।पिछले दिनों कई और आदिवासी ग्रामीणों को नक्सल मार चुके हैं. मृतक का नाम विजय परसा। 25 सितंबर को अपहरण कर अपने साथ ले गए थे माओवादी। आदवाडा के स्कूलपारा में आज की हत्या। 7 माओवादी आये थे अपहरण करने। माओवादियों के खौफ से परिजन नहीं पहुंच रहे रिपोर्ट दर्ज कराने। जांगला थानाक्षेत्र का मामला। आधिकारिक पुष्टि नहीं, बीजापुर के पत्रकारों से यह जानकारी मिली है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


