ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितंबर। कोरोना संक्रमण के चलते अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। कहा जा रहा है कि रायपुर में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। इससे परे प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने लॉकडाउन की अवधि हफ्तेभर और बढ़ाने की मांग की है।
रायपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। न सिर्फ रायपुर बल्कि दर्जनभर जिलों में लॉकडाउन प्रभावशील है। एक हफ्ते के लॉकडाउन के बाद संक्रमण में थोड़ी कमी आई है लेकिन व्यापारी संगठन लॉकडाउन खोलने पर जोर दे रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल कल अपने निवास पर प्रभारी मंत्रियों से रायशुमारी करेंगे।
दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन अवधि हफ्तेभर और बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण संपूर्ण छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय काफी सराहनीय है। प्रदेश के शासकीय सेवक नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एक योद्धा की तरह मैदान में डटे हुए हैं।
शासकीय कायालयों में आम लोगों के आने-जाने वाले आगंतुकों के कारण शासकीय सेवक भी संक्रमित हो रहे हैं। जिसके कारण कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। प्रदेश से लगातार कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की मौत होने की खबर आ रही है। प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में कोरोना पैर पसार चुका है।
शासकीय कार्यालयों में कोरोना वायरस को रोकने पर्याप्त उपाय स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण कर्मचारियों के परिवार भी संक्रमित हो रहे है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने 14 दिवस की उपयुक्त माना गया है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एक संवेदनशील मुख्यमंत्री से अनुरोध करता है कि प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना चेन को तोडऩे के लिए अभी सात दिवस लॉकडाउन किया गया है, उन जिलों में लॉकडाउन पुन: सात दिन बढ़ाया जाए।


