ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 सितंबर। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक में ग्राम तड़ोला के युवक ने पड़ोसी सहित दो महिलाओं की घरेलू विवाद के चलते धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर पुसौर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
पुसौर थाना प्रभारी गौरी शंकर दुबे ने बताया कि आज तडक़े करीब 5 बजे मनीष यादव का विवाद पड़ोस में रहने वाली 60 साल की महिला रामवती से हो गया। बढ़ते विवाद में मनीष ने रामवती पर टांगी से वार करते हुए जमकर मारा। इस बीच बीच बचाव कर रही सहोदरा (45) व समारिन बाई के आने से मनीष ने उनके ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर ही रामवती और सहोदरा की मौत हो गई। वहीं समारिन बाई के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे पुसौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों महिलाओं के शवों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजकर उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।


