ताजा खबर

VIDEO: PM Modi’s virtual address at the 75th United Nations General Assembly (UNGA) Session 2020
26-Sep-2020 8:20 PM
VIDEO: PM Modi’s virtual address at the 75th United Nations General Assembly (UNGA) Session 2020

UNGA में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्थाओं में बदलाव समय की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 75वें सत्र में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूएन प्रतिक्रियाओं में बदलाव, व्यवस्थाओं में बदलाव, स्वरूप में बदलाव, आज समय की मांग है. उन्‍होंने कहा कि भारत के लोग UN के रिफॉर्म्स को लेकर जो प्रोसेस चल रहा है, उसके पूरा होने का बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. भारत के लोग चिंतित हैं कि क्या ये Process कभी logical end तक पहुंच पाएगा. कब तक भारत को संयुक्त राष्ट्र के decision making structures से अलग रखा जाएगा.

VIDEO: PM Modi’s virtual address at the 75th United Nations General Assembly (UNGA) Session 2020

दो साल की अवधि के लिए जनवरी 2021 से भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक गैर-स्थायी सदस्य का पद हासिल किया है. सूत्रों ने कहा कि यूएन पीसकीपिंग मिशन में सबसे अधिक सहयोग करने वाला देश होने के नाते संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में और गहराई से शामिल होना चाहेगा. सूत्रों ने कहा कि इस दौरान सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर भारत की सक्रिय भागीदारी से भी दुनिया को अवगत कराया जाएगा.

 

अन्य पोस्ट