ताजा खबर

दुर्ग जिले में आज सर्वाधिक 401 संक्रमित मरीज, 7 मौतें
15-Sep-2020 10:46 PM
दुर्ग जिले में आज सर्वाधिक 401 संक्रमित मरीज, 7 मौतें

मुख्यमंत्री निवास से 5, खुर्सीपार, धमधा, पाटन, नेहरू नगर हॉटस्पॉट, 

"छत्तीसगढ़' संवाददाता 

भिलाई नगर 15 सितंबर। दुर्ग जिले में आज सर्वाधिक 401 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। 7 मौतों के साथ मौतों का आंकड़ा 240 पहुंच गया है। 

मुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 से 5 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। जिले के हर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। सर्वाधिक खुर्सीपार, नेहरू नगर, पाटन, धमधा ब्लॉक से मरीज मिले हैं । इसके अलावा शहर के चार थानों में कोतवाली सेक्टर 6, थाना जामुल थाना नेवई एवं थाना पुलगांव से पुलिस कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।
चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर आजाद कोविड-19 केयर सेंटर एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज जिले से रिकॉर्ड सर्वाधिक 401 संक्रमित मरीज मिले हैं। यह मरीज जिले के तीनों ही ब्लॉक से हैं ।शहरी क्षेत्र में खुर्सीपार क्षेत्र सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है ।आज भी संक्रमित मरीज इस क्षेत्र से मिले हैं। धमधा ब्लॉक से करीब 24 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी प्रकार से ब्लाक पाटन के अलग-अलग गांव से 14 संक्रमित मरीज मिले हैं। पंचशील नगर दुर्ग से सात संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 से 5 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। दुर्ग के खंडेलवाल कॉलोनी से एक ही परिवार के 4 सदस्य संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा शहरी थानों में जामुल, नेवई ,भिलाई कोतवाली एवं पुलगांव थाना से एक-एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है । 

बीएसएफ के दो जवान, प्रथम बटालियन के 2 जवान एवं सीआईएसफ के भी जवान संक्रमित मिले हैं। साथ ही दुर्ग शहरी क्षेत्र के लगभग सभी कालोनियों से संक्रमित मरीज आज मिले हैं। भिलाई क्षेत्र में नेहरू नगर कॉलोनी से भी काफी संख्या में संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा जिले से आज 7 मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके कारण मौत का आंकड़ा जिले से 240 तक पहुंच गया है। लगातार संक्रमण घर-घर तक फैल चुका है। 


अन्य पोस्ट