ताजा खबर
रात 10. 30तक 3120 पॉजिटिव, सर्वाधिक रायपुर जिले से 764
12-Sep-2020 11:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। छत्तीसगढ़ में आज 11 सितंबर रात 10. 30 बजे तक 3120 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक रायपुर जिले से 764 हैं। इनके अलावा
आज के आंकड़ों में रायपुर के 764 के अलावा 8 जिलों में सौ से अधिक पॉजिटिव मिले हैं. दुर्ग 263 , और राजनांदगांव 273 , बलौदाबाजार 39 , सरगुजा 65 , बिलासपुर 128 , कबीरधाम 150 , सुकमा 63, बीजापुर 56 और धमतरी 91 , जांजगीर-चांपा 150, बालोद 52 , रायगढ़ 180 , बस्तर 125 , दंतेवाड़ा 22 , महासमुंद 84 , सूरजपुर 38 , कोरिया 72 और बलरामपुर 22 , कांकेर 66 , बेमेतरा 65 , मुंगेली 106 , गरियाबंद 73 , जीपीएम 53 , कोंडागांव 58 , कोरबा 27 , जशपुर 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बाकी जिलों की संख्या लिस्ट में देखें
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


