ताजा खबर

तमिलनाडु में परीक्षा परिणाम के डर से छात्रा ने आत्महत्या की
12-Sep-2020 6:45 PM
तमिलनाडु में परीक्षा परिणाम के डर से छात्रा ने आत्महत्या की

चेन्नई, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| मेडिकल के लिए अखिल भारतीय पात्रता परीक्षा-नीट का आयोजन रविवार को होना है लेकिन उससे एक दिन पहले मदुरई की एक परिक्षार्थी ज्योति श्रीदुर्गा ने आत्महत्या कर ली। मुरुगासुंदरम के एक पुलिसकर्मी की बेटी श्रीदुर्गा ने शनिवार को अपने घर पर फांसी लगा ली।

अपनी आत्महत्या के कारणों के बारे में श्रीदुर्गा ने लिखा है कि उसकी परीक्षा की तैयारी अच्छी थी लेकिन वह परीक्षा के परिणाम को लेकर भयभीत थी।

अपने सुसाइड नोट में श्रीदुर्गा ने लिखा है कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार ना माना जाए और साथ ही उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है।

इसी तरह की एक घटना में बुधवार को नीट के ही एक परीक्षार्थी विग्नेस ने आत्महत्या कर ली थी।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट