ताजा खबर

उपयोग के बाद खुले में फेंके गए पीपीई किट, संक्रमण का खतरा
12-Sep-2020 5:49 PM
उपयोग के बाद खुले में फेंके गए पीपीई किट, संक्रमण का खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर।
राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट दफ्तर पीछे आज सुबह से खुले में दो पीपीई किट पड़े रहे। किसी ने उपयोग कर उसे यहां फेंक दिया था। इसी तरह महादेव घाट स्थित खारुन नदी में भी एक पीपीई किट पानी में तैरते देखा गया। इस किट को भी किसी ने उपयोग के बाद फेंक दिया है। 

लोगों का कहना है कि पीपीई किट को उपयोग के बाद खुले में कहीं भी फेंकने से संक्रमण का डर बना हुआ है। इसके बाद भी लोग उपयोग के बाद उसे खुले में फेंक रहे हैं। उनका कहना है कि दो-तीन दिन पहले अंबेडकर अस्पताल चीरघर की तरफ भी खुले में कुछ पीपीई किट देखे गए थे और कुछ समय बाद में उसे अस्पताल सफाई कर्मियों ने उठाया था। इसके पहले देवपुरी में पीपीई किट कचरे में फेंकने की खबर सामने आई थी, जिसे यहां के पार्षद ने निगम टीम बुलाकर उस पर मिट्टी डलवाया था। 

 


अन्य पोस्ट